अल्मोड़ा: लटवाल पीटीए अध्यक्ष, तो रावत एसएमसी अध्यक्ष बने
✍️ राइंका लोधिया में एसएमसी व पीटीए की नई कार्यकारिणियां गठित
✍️ विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा, 07 प्रस्ताव हुए पारित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के करीबी राजकीय इंटर कालेज लोधिया में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक अभिभावक समिति की आवश्यक बैठक में एसएमसी व पीटीए की कार्यकारिणियों को भंग कर दिया गया और नये सिरे से नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र सिंह लटवाल पीटीए अध्यक्ष और हरीश रावत को एसएमसी अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी कर लिया गया है। इसके अलावा परिषदीय परीक्षा 2023—24 में विद्यालय का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहने पर अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों की प्रशंसा की। इस दौरान विद्यालय के समस्याओं व उन्नयन के संबंध में चर्चा हुई। मुख्य रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर विद्यालय का शैक्षिक स्तर में बेहतरी लाना, क्षतिग्रस्त कक्षा—कक्षों की मरम्मत करना, कक्षा—कक्षों के क्षतिग्रस्त दरवाजों व खिड़कियों को बनवाना, पेयजल की उचित व्यवस्था करना और विद्यालय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरुष्कृत करना चर्चा में रहा। इन्हीं के संबंध में 07 प्रस्ताव पास किए गए।
प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट ने स्कूल की पिछले एक वर्ष की गतिविधियों को अभिभावकों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय का परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की कि वे समय—समय पर विद्यालय आकर अपने पाल्यों के पठन—पाठन को लेकर शिक्षकों से चर्चा करें। बैठक में विद्यालय के शिक्षक—शिक्षिकाएं, अभिभावकों समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक आरके कांडपाल ने किया।