For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी को हटाए जाने का नेता प्रतिपक्ष आर्य ने किया विरोध

02:29 PM Jan 11, 2024 IST | CNE DESK
चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी को हटाए जाने का नेता प्रतिपक्ष आर्य ने किया विरोध
Advertisement

नैनीताल | उत्तराखंड के प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाए जाने का विरोध किया है।

Advertisement

आर्य ने इसे भारतीय जनता पार्टी सरकार (भाजपा) की राजनीतिक द्वेष की भावना का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा की वर्ष 2012-13 के जिन आरोपों के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी को पद से हटाया गया है, उन वित्तीय अनियमितताओं की जांच चमोली के जिलाधिकारी दो बार जांच कर चुके हैं और जांच में कोई गड़बड़ी साबित नहीं हो पायी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में उच्च न्यायालय से भी हार चुकी है। उन्होंने इसे राजनीतिक द्वेष भावना से लिया गया निर्णय बताया। उन्होंने कहा की सरकार इस पर विचार करे। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता भंडारी के साथ खड़ा है और इस मामले में पुनः उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।

उल्लेखनीय है कि चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष भंडारी को सरकार ने पद से हटा दिया है। इससे पहले भी भंडारी को पद से हटाया गया था, लेकिन उच्च न्यायालय ने बर्खास्तगी से पूर्व नियमों का विधिवत पालन नहीं करने पर विगत 10 फरवरी को सरकार के आदेश को खारिज कर दिया था।

उत्तराखंड : शासन ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाया, लगे यह आरोप

Advertisement


Advertisement
×