अल्मोड़ा: विनय किरौला के नेतृत्व में लोनिवि के ईई को घेरा
✍️ भुल्यूड़ा सड़क के आधा—अधूरा काम छोड़ देने से उपजा आक्रोश
✍️ सकारात्मक आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला, आंदोलन की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पपरसली से सटे ग्राम भूल्यूड़ा के कई युवा आज सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में लोनिवि के निर्माण खंड कार्यालय में धमके और अधिशासी अभियंता का घेराव किया। आक्रोश की वजह थी पपरसली—भुल्यूड़ा सड़क निर्माण का कार्य काफी वक्त से अधूरा लटकना। ईई के सकारात्मक आश्वासन के बाद वे शांत हुए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सड़क का काम जल्द शुरु नहीं हुआ, तो वे धरना प्रदर्शन करने के साथ आगामी प्रत्येक चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
मामला ये था कि पपरसली से ग्राम भूल्यूड़ा तक 3 किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरु तो हुआ, मगर विभागों के आपसी तालमेल की कमी व ढिलाई से आधा—अधूरे में ही कार्य लटक गया, तो फिर लंबे समय से उसकी सुध नहीं ली। ग्रामीण कब से सड़क की बाट जोह रहे हैं, क्योंकि गांव को जाने वाला पैदल मार्ग जर्जर है और ग्रामीण भारी कष्ट उठाते आ रहे हैं। स्कूली बच्चों व काश्तकारों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों में अत्यंत रोष व्याप्त है। यही वजह है कि उन्होंने पंचायती चुनावों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इसी आक्रोश के चलते आज घेराव कर विभाग को चेताया गया। सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रमुखता इस मामले को लोनिवि के अधिशासी अभियंता के समक्ष रखा। दो टूक चेतावनी दी कि जल्द सड़क का काम शुरु किया जाए और यदि रवैया ढीला रहा या बरगलाने की कोशिश की तो आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इसके बाद सकारात्मक आश्वासन देते हुए ईई ने कहा कि आगामी 26 सितंबर को वन विभाग, वन निगम व लोनिवि का संयुक्त निरीक्षण होगा। इसके बाद कार्य शुरु करने की तिथि निश्चित की जाएगी। तब जाकर मामला शांत हुआ। घेराव करने वालों में सामाजिक कायकर्ता विनय किरौला के साथ संजय सिंह बिष्ट, जीवन बिष्ट, मोहित सिंह बिष्ट, सुजीत टम्टा, नन्दन बिष्ट, विजेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद बिष्ट, जमन सिंह, सूरज बिष्ट, शुभम बिष्ट, पवन बिष्ट, अजय बिष्ट व अन्य युवा उपस्थित रहे।