For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंचीधाम दर्शन को आए थे, केमू बस में छूट गया पर्स, पुलिस ने वापस दिलाया

07:25 PM Dec 03, 2023 IST | CNE DESK
कैंचीधाम दर्शन को आए थे  केमू बस में छूट गया पर्स  पुलिस ने वापस दिलाया
बस में छूट गया पर्स, पुलिस ने वापस दिलाया
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी

काठगोदाम से कैंचीधाम मंदिर आए व्यक्ति का पर्स बागेश्वर जा रही केमू बस में छूट गया। जिसमें रूपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित तमाम कागजात रखे थे। खैरना पुलिस ने बस रुकवा पर्स तलाशा और उसे सुरक्षित संबंधित को सौंप दिया।

Advertisement

चौकी प्रभारी ने तत्काल लिया संज्ञान

आज रविवार को खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार को सूचना मिली कि काठगोदाम से कैंची धाम दर्शन के लिए आए संजय कुमार पुत्र दिनेश चंद्र का पर्स खो गया है। पूछताछ पर पता चला कि जवाहर ज्योति दमुवाडूंगा, थाना काठगोदाम जिला नैनीताल के वह रहने वाले हैं।

संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका पर्स बागेश्वर जा रही बस में ही कहीं खो गया है। इस सूचना पर खैरना पुलिस द्वारा तत्काल बस संख्या यूके 04 पीए 0524 को चौकी खैरना के पास रोक कर चैक किया।

पर्स वापस पाकर पुलिस का जताया आभार

तलाशी में पुलिस को पर्यटक का पर्स बस में मिल गया। पर्स में संजय कुमार का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व रुपये 4500 रखे थे। संजय कुमार को तत्काल सूचित कर चौकी खैरना में बुलाकर पर्स उनके सुपुर्द किया गया। पर्स वापस मिलने पर पर्यटक व स्थानीय लोगों द्वारा नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

हल्द्वानी : दो सांड की लड़ाई में बुजुर्ग किसान घायल

Advertisement


Advertisement
×