EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

त्यागा घर और पहुंच गया बागेश्वर धाम, इस हालत में पुलिस ने किया बरामद

04:49 PM Dec 11, 2023 IST | CNE DESK
त्यागा घर और पहुंच गया बागेश्वर धाम, इस हालत में पुलिस ने किया बरामद
Advertisement

👉 पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के किया सुपुर्द

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। आध्यात्मिक जीवन जीने की चाह में एक व्यक्ति अचानक बिना बताये अपने घर—परिवार को छोड़ कहीं चल दिया। परेशान परिजनों ने थक—हार कर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे सकुशल बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar), मध्य प्रदेश से साधू वेष में बरामद कर लिया।

यह रहा घटनाक्रम :

गत 17 नवंबर, 2023 को दन्या निवासी हरीश चन्द्र ने अपने पुत्र मोहन चन्द्र, उम्र 43 वर्ष के बिना बताये घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु ने आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित की गई।

Advertisement

बागेश्वर धाम गई पुलिस टीम

काफी प्रयास करने के उपरांत सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा व्यक्ति की लोकेशन बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश (Bageshwar Dham) प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम 02 दिसंबर, 2023 को गुमशुदा के पिता जी को साथ लेकर बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई।

किया हजार किलोमीटर का सफर

पुलिस टीम लगभग 1000 किमी का सफर तय कर बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश पहुंच गई। वहां गुमशुदा को काफी तलाश करने के उपरांत सर्विलांस टीम के सहयोग से 06 दिसंबर, 2023 को गुमशुदा मोहन चन्द्र को बागेश्वर धाम से 20 किमी दूर ग्राम बमीठा, जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।

Advertisement

पेड़ के नीचे लगाया हुआ था ध्यान

जहां गुमशुदा बाबा का रुप धारण कर एक पेड़ के नीचे ध्यान अवस्था में बैठा हुआ था। घर से बिना बताये इतनी दूर आने के बारे में पूछने पर बताया कि वह आत्म शांति के लिए यहां आ गया था। पुलिस टीम गुमशुदा को साथ लेकर 09 दिसंबर, 2023 को थाना दन्या पहुंची। जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा दन्या पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम में दन्या थाने से अपर उप निरीक्षक विरेंद्र पाठक, हेड कांस्टेबल संजय कापड़ी तथा सर्विलांस सेल अल्मोड़ा से कांस्टेबल इन्द्र कुमार व कांस्टेबल बलवंत प्रसाद शामिल रहे।

Advertisement

The Pallas Fish-Eagle : राजधानी पहुंचा दुर्लभ बाज का जोड़ा, ​रोचक तथ्य

Tags :
Bageshwar Dham governmentBageshwar Dham reachedBageshwar Dham reached from Almoraperson missing from Almora recovered from Bageshwar Dham Madhya Pradeshअल्मोड़ा से पहुंचा बागेश्वर धामअल्मोड़ा से लापता व्यक्ति बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश से बरामदबागेश्वर धाम पहुंच गयाबागेश्वर धाम सरकार

Related News