For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

गरुड़: रात घर—घर दस्तक दे रहा गुलदार, ग्रामीण दहशतजदा

05:47 PM Jun 12, 2024 IST | CNE DESK
गरुड़  रात घर—घर दस्तक दे रहा गुलदार  ग्रामीण दहशतजदा
सांकेतिक फोटो
Advertisement

✍️ कत्यूरघाटी के दर्जनों में जबर्दस्त आतंक, पिंजरा लगाने की मांग

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: कत्यूर घाटी के दर्जनों गांवों में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है।गुलदार सायं होते ही घरों में आ रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Advertisement

कत्यूर घाटी के अणा, माल्दे, सिटोली, लोहारचौरा, ह्वील-कुलवान, द्योनाई, धैना, ढुकुरा, लौबांज, अमोली, दुदीला, मटेना, लोहारी, बाड़ीखेत, सिल्ली, कौलाग, रतमटिया, तिलसारी, गोमती घाटी, लाहुर घाटी समेत दर्जनों गांवों में इन दिनों गुलदार ने काफी आतंक मचा दिया है।गुलदार सायं होते ही घरों के पास आ जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण सायं होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।ग्रामीण गुलदार को भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं। सुबह फिर गुलदार घरों के आंगन में आ धमक रहा है।जिससे ग्रामीण बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला दत्त तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता हेम चंद्र पांडे, महेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, गोपाल दत्त जोशी, भूपाल सिंह, दिनेश जोशी, सुरेंद्र सिंह, सुरेश जोशी, गिरीश खोलिया, रमेश राम आदि ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement