For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर के आंगन के समीप ही लड़की पर झपटा तेंदुआ, उठा ले गया बकरी

05:58 PM Dec 07, 2024 IST | Deepak Manral
घर के आंगन के समीप ही लड़की पर झपटा तेंदुआ  उठा ले गया बकरी
घर के आंगन के समीप ही लड़की पर झपटा तेंदुआ, उठा ले गया बकरी
Advertisement

📌 काफी तलाशने पर भी नहीं मिली बकरी

🔥 मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। यहां ग्राम सिरसा में एक लड़की पर घर के आंगन के समीप ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला बोल दिया। हल्ला मचाने पर तेंदुआ वहां मौजूद बकरी को ले भागा। ग्रामीणों द्वारा काफी तलाशे जाने के बावजूद बकरी का कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को यहां ग्राम सिरसा निवासी पत्रकार अनूप सिंह जीना की पत्नी लीला जीना व 20 वर्षीय पुत्री मिताली जीना अपनी मां लीला जीना के साथ लकड़ियां लेकर घर के भीतर दाखिल हो रही थी। तभी इस बीच घर के आंगन के समीप ही घात लगाए बैठे एक तेंदुए ने लड़की पर हमला कर दिया। शोर मचाए जाने पर तेंदुआ पीछे हटा और फिर बकरी को उठा ले गया। यह घटना दोपहर दो बजे की है।

Advertisement

अनूप सिंह जीना ने बताया कि यह बकरी गर्भ से थी। उसे उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ काफी तलाशा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। आशंका है कि बकरी को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया है। जिस कारण उन्हें भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।

रेंजर प्रमोद कुमार ने लिया मामले का संज्ञान

इधर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार आर्य के निर्देश में वन्य कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करी कि फिलहाल कोई भी जंगल में नहीं जाये। रात के समय तेंदुआ किसी पर भी हमला कर सकता है। सभी लोग सावधान रहें। वन विभाग इस मामले में जल्द अग्रिम कार्रवाई अमल में लायेगा।

ज्ञात रहे कि सुयालबाड़ी, सिरसा व आस—पास के इलाके में काफी दिनों से तेंदुओं का आतंक मचा हुआ है। इनके द्वारा आए दिन न केवल पालतू मवेशियों को निवाला बनाया जा रहा है, बल्कि इंसानों पर भी हमले होेने की आशंका प्रबल हो रही है। आज गुलदार द्वारा एक बालिका पर हमले का प्रयास हुआ है। जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं।

Advertisement

Advertisement
×