अल्मोड़ा: शहर की घनी आबादी में तेंदुए का बेखौफ विचरण, दहशत में लोग
👉 धारानौला बाजार क्षेत्र में आए दिन तेंदुए की दस्तक से लोग भयभीत
👉 सूचना के बाद भी वन विभाग द्वारा सुध नहीं लेने से नाराजगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: तेंदुए अब जंगलों को छोड़ कई गांवों को तो अड्डा बना ही रहे हैं, अब शहरों में भी सरेआम इनका विचरण आम बात हो गई है। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में तेंदुओं के आतंक के मामले पहले भी आ चुके हैं। इधर इस बीच ताजा मामला प्रकाश में आया है। इनदिनों धारानौला बाजार क्षेत्र के लोग दहशत में हैं, जहां कई रोज से रात तेंदुआ घूमते नजर आ रहा है। यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे में भी घनी आबादी में विचरण करते कैद हो चुका है, मगर सूचना के बावजूद वन विभाग जिला मुख्यालय पर भी पिंजरा नहीं लगा सका।
धारानौला क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां टैक्सी व बस स्टेण्ड के आसपास कई रोज से एक तेंदुआ रात विचरण कर रहा है, जो सीसीटीवी कैमरे में भी विचरण करता कैद हो चुका है, जबकि यह घनी आबादी क्षेत्र है। ऐसे में क्षेत्रवासियों में दहशत है और उन्हें खतरे की आशंका बनी है कि कभी भी किसी पर यह धावा बोल सकता है। इस खतरे से चिंतित क्षेत्र के कई लोगों ने कहा कि समय—समय पर यह तेंदुआ विचरण करते देखा गया है और बार—बार इस बात की लिखित सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है। साथ ही अनुरोध किया है कि पिंजरा लगाकर इसे पकड़ा जाए, ताकि क्षेत्र के लोग इसके भय से मुक्त हो सकें। क्षेत्र के मनोज सनवाल, मनोज बिष्ट, दीप जोशी, पूरन, हर्षवर्धन कर्नाटक, राजू जोशी व आनंद सांगा आदि ने कहा है कि वन विभाग ने इस अनुरोध की सुध नहीं ली। अब उन्होंने कहा है कि यदि इस तेंदुए ने किसी को जानमान की क्षति पहुंचाई, तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।