For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : भाजपा नेता की गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद

10:28 PM Jan 22, 2025 IST | CNE DESK
हल्द्वानी  बड़ी खबर    भाजपा नेता की गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार देर शाम हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में भाजपा नेता की गाड़ी में शराब बरामद होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जिस गाड़ी में दो पेटी शराब पकड़ी गई है। उस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा नैनीताल लिखा था। इस घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी मौके पर पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को फोन करके अपने सामने गाड़ी को खुलवाने का अनुरोध किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोली तो उसमें से शराब की दो पेटियां बरामद हुई। इस घटना पर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा पर वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि गाड़ी में से शराब मिली है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। News Group Click Now

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि भाजपा सनातनी-सनातनी कहती है, और रात के अंधेरे में शराब बांटती है, क्या यह हमारा धर्म सिखाता है। गाड़ी पर हिन्दू लिखने से कुछ नहीं होता, क्या हम हिन्दू नहीं है। हमारा धर्म ये नहीं सिखाता है। गरीबों को नशे की ओर धकेला जा रहा है, जनता को नशा नहीं रोजगार चाहिए। 10 सालों में कुछ काम किया होता तो वोट मांगते, अब शराब की आड़ में वोटने मांगने जा रहे है।

उधर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी की गाड़ी से शराब बरामद होने की घटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा चुनाव को शराब, धनबल और बाहुबल के सहारे प्रभावित करने का प्रयास कर रही है और अब यह सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। कांग्रेस इन अनुचित और अलोकतांत्रिक तरीकों का सख्त विरोध करती है और हमेशा जनबल पर भरोसा करती है और हल्द्वानी में कांग्रेस जनबल के समर्थन से चुनाव जीतेगी। कांग्रेस का उद्देश्य हर वर्ग और हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

Advertisement


Advertisement