उत्तराखंड में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी
11:55 AM Jan 13, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
Uttarakhand News | 22 जनवरी को राज्य में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
Advertisement
उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जिसके मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शराब की दुकानें, बार और डिपार्टमेंटल स्टोर आदि बंद रहेंगे। इस बंदी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा।
Advertisement
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को इस दिन ड्राइ डे घोषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 14 से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव के तहत प्रदेश में भव्य आयोजन होंगे। इन कार्यक्रमों में जनभागीदारी होगी।
Advertisement