EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

शराब तस्कर ने पुलिस पार्टी पर चढ़ा दी कार, एसआई की मौत, होमगार्ड गंभीर

11:54 AM Dec 20, 2023 IST | CNE DESK
शराब तस्कर ने पुलिस पार्टी पर चढ़ा दी कार
Advertisement

शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर शराब तस्कर ने आल्टो कार चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। इस भीषण टक्कर में एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दरोगा गंभीर रूप से घायल है।

Advertisement

CNE DESK/प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। बताया जा रहा है कि बिहार के ​बेगूसराय में तैनात एसआई खामस चौधरी की मौत हो गई है। साथ ही एक होमगार्ड बालेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद एसएसपी बेगूसराय मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात नावकोठी थानाध्यक्ष को शराब तस्करी को लेकर सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए एसआई खामस चौधरी के नेतृत्व में टीम भेजी।

रात करीब 12:30 बजे का समय एक ऑल्टो कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया गया। इस बीच पुलिस की गाड़ी छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाया गया था। तभी रुकने के बजाए ऑल्टो कार ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जब एसआई खामस चौधरी ने उस कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने उन्हें रौंद डाला। साथ खड़े होमगार्ड को भरी जबरदस्त टक्कर लगी और वह भी जमीन पर गिर पड़ा।

Advertisement

इस भीषण टक्कर में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। होम गार्ड जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ बखरी ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया।

घायल होमगार्ड बालेश्वर ने कही यह बात

अस्पताल में भर्ती घायल होमगार्ड जवान ने रात में घटी घटना के बारे में बताया। कहा कि देर रात करीब 12 बजे सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी के नेतृत्व में चार जवान चेकिंग कर रहे थे। छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल पर रात्रि गश्त चल रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में साहब ने वहीं दम तोड़ दिया। मृतक दरोगा मधुबनी के रहने वाले हैं। वह अपने पीछे पत्नी सहित चार बच्चों का भरा—पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Advertisement

Related News