For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Accident : अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में लीसा ट्रक पहाड़ से टकरा दुर्घटनाग्रस्त

04:50 PM Jan 19, 2024 IST | CNE DESK
accident   अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे में लीसा ट्रक पहाड़ से टकरा दुर्घटनाग्रस्त
लीसा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
Advertisement
अचानक हाईवे पर जंगली जानवर आने से हादसा

बागेश्वर के गरुड़ डिपो से उठाया था लीसा

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

बागेश्वर के गरुड़ डिपो से लीसा लेकर हल्द्वानी काठगोदाम डिपो जा रहा था एक लीसा ट्रक यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अचानक किसी जंगली जानवर के आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जान बचाने को चालक वाहन से कूद गया।

लीसा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
लीसा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

अचानक सामने से आ गया जंगली जानवर

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 447 गरुड़ डिपो से लीसा लेकर हल्द्वानी के काठगोदाम डिपो जा रहा था। इस बीच चोपड़ा व क्वारब के बीच में अचानक कोई जंगली जानवर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और वाहन साइड में पहाड़ी से जा टकराया। जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। हालांकि चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचा ली।

सूचना मिलने पर क्वारब पुलिस के जवान आनंद राणा व एचएसआई गोविंदी टम्टा मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर जरूरी जानकारी ली और निरीक्षण किया। बताया गया है कि इस ट्रक को कैलाश सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी गागरीगोल, बैजनाथ चला रहा था।

Advertisement

Advertisement