EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या नहीं आ रहे लालकृष्ण आडवाणी, यह है कारण

09:08 AM Jan 22, 2024 IST | CNE DESK
लालकृष्ण आडवाणी
Advertisement

अयोध्या। श्रीराम रथ यात्रा के माध्यम से देश भर में राम मंदिर आंदोलन का श्रीगणेश करने वाले वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी Lal Krishna Advani आज अयोध्या नहीं आ रहे हैं। उन्हें विहिप की ओर से कार्यक्रम में सम्मलित होने का निमंत्रण मिला था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज 96 साल के हो चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव में उन्हें कई बार स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो जाया करती हैं। इस वक्त अयोध्या क्षेत्र में जबरदस्त शीत लहर चल रही है। अत्यधिक ठंड के चलते व स्वास्थ्य संबंधी कारणों से लालकृष्ण आडवाणी ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

Advertisement

90 के दशक में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में निकली थी राम रथयात्रा

ज्ञात रहे कि एलके आडवाणी 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे थे। उनके नेतृत्व में साल 1990 में भाजपा ने गुजरात के सोमनाथ से राम रथयात्रा प्रारम्भ की थी। 'सौगन्ध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे से तब पूरा देश गूंज उठा था। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार और अन्य पदाधिकारी आडवाण के योगदान को देखते हुए स्वयं उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता देने उनके आवास गए थे।

आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। एक समय भाजपा के लोकसभा में सिर्फ दो सांसद थे, लेकिन राम मंदिर आंदोलन और लालकृष्ण आडवाणी द्वारा निकाली गई रथयात्रा से भाजपा ने देश की आम जनता के बीच ऐस

Advertisement

Related News