हल्द्वानी : जनपद नैनीताल में मंगलवार और बुधवार को स्थानीय अवकाश
05:29 PM Sep 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
हल्द्वानी समाचार | जनपद नैनीताल में कल मंगलवार और बुधवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। पूर्व में जारी आदेश में बताया गया, "24 और 25 सितंबर को अष्टमी और नवमी श्राद्ध का स्थानीय अवकाश है।"
जारी आदेश में लिखा गया, “नैनीताल – मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालय / संस्थानो में (बैंक/कोषागार / उपकोषागर को छोड़कर) एतद्वारा निम्न 03 (तीन) स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
हल्द्वानी : कल नंदा अष्टमी पर रहेगा अवकाश, दो और स्थानीय अवकाश घोषित