For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Elections 2024: अनियमित व्यय पर प्रतिबंध, चाय, समोसा, एकल कमरा और AC कार के निर्धारित दरें

11:04 AM Mar 21, 2024 IST | creativenewsexpress
lok sabha elections 2024  अनियमित व्यय पर प्रतिबंध  चाय  समोसा  एकल कमरा और ac कार के निर्धारित दरें
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार किन चीजों पर कितना खर्च कर सकेंगे, इसके दाम तय हो गए हैं। प्रत्याशियों के खर्च की दरें भी तय कर दी गई हैं. इस बार चाय और समोसे के लिए 10-10 रुपये तय किये गये हैं. जलेबी का रेट 150 रुपये प्रति किलो तय किया गया है. सिंगल नॉन AC रूम का रेट 1150 रुपये और डबल बेड का रेट 1550 रुपये तय किया गया है. बता दें कि चुनाव के दौरान पार्टियों द्वारा भारी मात्रा में पैसा खर्च किया जाता है. आइए जानते हैं तय दरें.

Advertisement

गौरतलब है कि कई अन्य चीजों की कीमतें भी इसी तरह तय की गई हैं.
दो लीटर कोल्ड ड्रिंक की बोतल की कीमत 90 रुपये तय की गई है.
शाकाहारी भोजन की थाली की कीमत 80 रुपये तय की गई है.
मांसाहारी थाली की कीमत 200 रुपये तय की गई है.
आधा लीटर पानी की बोतल की कीमत 10 रुपये तय की गई है.
एक लीटर की बोतल की कीमत 20 रुपये और दो लीटर की बोतल की कीमत 30 रुपये तय की गई है.
AC वाले सिंगल बेड रूम के लिए दर 1650 रुपये तय की गयी है.
AC डबल बेड रूम के लिए दर 1810 रुपये तय की गयी है.

Advertisement

वाहन दरें

इंडिका, वैगन आर के अलावा टाटा सूमो, मारुति जिप्सी नॉन AC गाड़ियों के लिए रोजाना 1100 रुपये की दर तय की गई है.
केवल तेल रहित और AC वाहनों के लिए दैनिक दर 1210 रुपये तय की गई है।
स्कॉर्पियो, टवेरा, इनोवा और बोलेरो नॉन AC गाड़ियों के लिए 1294 रुपये की दर तय की गई है.
AC वाहनों के लिए दर 1815 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गयी है.
तेल रहित ट्रैक्टर ट्रॉली की दर 484 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गई है.
यदि मोटर साइकिल से प्रचार करना है तो तेल मुक्त के लिए प्रतिदिन 400 रुपये की दर निर्धारित की गयी है.
साइकिल से प्रचार करने के लिए प्रतिदिन 100 रुपये की दर तय की गयी है.

Advertisement
Tags :
Advertisement