For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Elections 2024: BSP में प्लाटर्स और बिल्डर्स टिकट की मांग कर रहे हैं, पुराने नेताओं को गुस्सा

04:24 PM Mar 20, 2024 IST | creativenewsexpress
lok sabha elections 2024  bsp में प्लाटर्स और बिल्डर्स टिकट की मांग कर रहे हैं  पुराने नेताओं को गुस्सा
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: बिल्डर और प्लॉटर भी बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा चुनाव का टिकट पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर लखनऊ तक अपना वजन और जनाधार की ताकत दिखाने की होड़ मची है और Mayawati के भरोसेमंद नेताओं की गणेश परिक्रमा भी शुरू हो गई है. कुछ ऐसे भी दावेदार हैं जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट तो दिया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.

Advertisement

BSP में चल रही ऐसी गतिविधियों से उन लोगों में नाराजगी है, जिन्हें भरोसा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी उन पर मेहरबान रहेगी। राजनीति की मौजूदा स्थिति असमंजस भरी है और बहुजन समाज पार्टी असमंजस में है। फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर अगर उम्मीदवार चुना गया तो वह कितना विजयी होगा, यह तय करना मुश्किल हो गया है।

Advertisement

क्या BSP साजिशकर्ताओं और बिल्डरों को प्राथमिकता देगी?

पार्टी के भीतर सुगबुगाहट है कि अन्य दल जिन उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रहे हैं, उनकी आर्थिक समृद्धि चुनाव को उनके पक्ष में कर सकती है। ऐसे में BSP भी कड़ी टक्कर देने के लिए साजिशकर्ताओं और बिल्डरों को प्राथमिकता देने पर विचार कर रही है. जिलाध्यक्ष RB Tyagi का कहना है कि ऐसी सूचना की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती।

BSP के समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट मिलेगा

जिलाध्यक्ष RB Tyagi ने कहा कि पार्टी उन्हीं को टिकट देगी जो BSP के समर्पित कार्यकर्ता होंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी का व्यवसाय भूमि या भवन निर्माण है। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अभी उम्मीदवारी तय नहीं हुई है, इसलिए किसे टिकट मिल रहा है और उसका पेशा क्या है, इसका खुलासा करना उचित नहीं होगा.

Advertisement

Tags :
Advertisement