For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: Harish Rawat को अल्मोड़ा से चुनाव हारने का खतरा है, अन्यथा वह केंद्र मंत्री

04:08 PM Mar 29, 2024 IST | creativenewsexpress
lok sabha elections 2024  harish rawat को अल्मोड़ा से चुनाव हारने का खतरा है  अन्यथा वह केंद्र मंत्री
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: तीन बार अल्मोडा लोकसभा सीट से सांसद रहे Harish Rawat ने कहा कि अल्मोडा संसदीय क्षेत्र को कभी भी अपना प्रतिनिधि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में रखने का सौभाग्य नहीं मिला है।

अल्मोडा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे Harish Rawat को 1991 के चुनाव में मिली हार का दर्द आज भी महसूस हो रहा है. अगर वह यह चुनाव जीत जाते तो उनके केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने की प्रबल संभावना थी.

Advertisement

1991 से 1999 के बीच हुए चार लोकसभा चुनावों में Harish Rawat को अल्मोडा सीट से हार का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि न तो मैं अल्मोडा, पिथौरागढ, बागेश्वर, चंपावत की धरती को भूला हूं और न ही वे मुझे भूले हैं। लेकिन 1991 में यह संशय बना रहा कि मैं लोकसभा चुनाव हार गया, अन्यथा केन्द्र में कैबिनेट मंत्री बन गया।

ऐतिहासिक कमियों को दूर करने का अवसर

अल्मोडा संसदीय क्षेत्र को कभी भी अपना प्रतिनिधि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने का सौभाग्य नहीं मिला है। इस क्षेत्र के लोग राज्य के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे, लेकिन उनका चुना हुआ सांसद केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नहीं बन सका।

अल्मोडा संसदीय क्षेत्र के लोगों के पास सारे गिले-शिकवे भुलाकर ऐतिहासिक कमियों को दूर करने का मौका है। Congress के पास काम करने के लिए चार जिलों में सक्षम विधायक और पूर्व विधायक हैं। उनमें मंत्री और मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है.

Advertisement


Tags :
Advertisement
×