EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: कहीं बुढ़ापे और कहीं ऊँचाई ने Uttarakhand के इन बूथों को विशेष बनाया, पढ़ें विशेष समाचार

01:00 PM Mar 22, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: इस बार लोकसभा चुनाव के लिए खास तैयारियां हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में यूनिक बूथ बनाए जाएंगे। नैनीताल जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में बूथ चिह्नित कर लिए गए हैं। इन्हें विभिन्न कारणों से विशेष दर्जा दिया गया है।

Advertisement

कहीं बुजुर्ग ज्यादा वोट करेंगे तो कहीं आदिवासी वर्ग के मतदाता ज्यादा वोट करेंगे. इसके अलावा बूथ को सबसे अधिक ऊंचाई के कारण भी इस श्रेणी में रखा गया है.

Advertisement

लालकुआं के लेप्रोसी रोड हाथीखाल में सबसे अधिक कुष्ठ रोगी मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। भीमताल के प्राथमिक विद्यालय गौतापांगु को सबसे दूरस्थ होने के कारण अनोखा नाम दिया गया है।

यह बूथ सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है

नैनीताल विधानसभा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय ताड़ीखेत इस विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बूथों में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है। इसके अलावा हल्द्वानी के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमौरी के कक्ष 4 में 43 बुजुर्ग मतदाता और प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर, कालाढूंगी में 25 बुजुर्ग मतदाता होने के कारण बूथ का चयन किया गया है।

Advertisement

वहीं, रामनगर के राजपुरा प्राथमिक विद्यालय में आदिवासी वर्ग के 80 फीसदी से अधिक मतदाता होने के कारण यह भी अनोखा बूथ कहा जायेगा.

जवाहर ज्योति और कमलुवागांजा में सखी बूथ

उप जिला निर्वाचन अधिकारी PR चौहान ने बताया कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में इंटर कॉलेज डौलिया हल्दूचौड़ का कमरा नंबर एक, भीमताल में जिला परिषद डाक बंगला का कमरा नंबर एक, नैनीताल में नगर पालिका परिषद के नर्सरी स्कूल का कमरा एक, हल्द्वानी में प्राथमिक विद्यालय जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा . कालाढूंगी में प्राथमिक विद्यालय देवका कमलुवागांजा के कक्ष संख्या दो और रामनगर में PWD कार्यालय भवन में कक्षा संख्या दो को सखी बूथ बनाया जाएगा। यहां पीठासीन पदाधिकारी के अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी भी महिलाएं होंगी.

Advertisement

Tags :
2024 election2024 elections2024 lok sabha election2024 lok sabha election prediction2024 lok sabha elections2024 loksabha electionselection 2024elections 2024general election 2024general elections 2024lok sabha electionlok sabha election 2024lok sabha election 2024 opinion polllok sabha election 2024 public opinionlok sabha election datesLok Sabha Electionslok sabha elections 2024lok sabha elections 2024 updateloksabha election 2024

Related News