For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand क्रांति दल ने चार सीटों पर घातक उम्मीदवारों का ऐलान किया

11:12 AM Mar 21, 2024 IST | creativenewsexpress
lok sabha elections 2024  uttarakhand क्रांति दल ने चार सीटों पर घातक उम्मीदवारों का ऐलान किया
Advertisement

Dehradun: लोकसभा चुनाव में Uttarakhand में भारतीय जनता पार्टी के अलावा Congress, बहुजन समाज पार्टी और क्षेत्रीय दल Uttarakhand क्रांति दल पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं. Uttarakhand क्रांति दल ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर ली है. Uttarakhand क्रांति दल ने Uttarakhand की चार लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं BSP हरिद्वार और नैनीताल को लेकर मंथन में जुटी है. माना जा रहा है कि एक से दो दिन में सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.

Advertisement

ये चारों UKD से लोकसभा चुनाव मैदान में हैं.

UKD के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गढ़वाल से आशुतोष नेगी, हरिद्वार सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) और अल्मोडा लोकसभा सीट से अर्जुन देव को उम्मीदवार घोषित किया गया है. पार्टी टिहरी सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार को समर्थन देने पर विचार कर रही है। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में त्रिवेन्द्र सिंह पंवार, महेंद्र सिंह रावत, विजयंत सिंह निजवाला, मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुनील कोटनाला, विजय बौड़ाई, समीर मुंडेपी और गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल भी मौजूद रहे .

Advertisement

UKD-कठैत मजबूती से चुनाव लड़ेगी

प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद UKD के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने कहा कि UKD मजबूती से चुनाव लड़ेगी. पार्टी राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी. इसमें रोजगार, मूल निवास, भूमि कानून, पलायन समेत अन्य परियोजनाओं में राज्य की 70 फीसदी हिस्सेदारी प्रमुख है, जिसमें खास तौर पर टिहरी बांध परियोजना शामिल है.

पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग

Uttarakhand की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा. इसके लिए नामांकन 20 मार्च से शुरू हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए Congress ने गढ़वाल, टिहरी और अल्मोडा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जबकि हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशियों को लेकर खींचतान चल रही है. गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोडा से प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा गया है. इसमें गोदियाल और गुनसोला पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि टम्टा तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

Advertisement

Tags :
Advertisement