EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: वोटर हेल्पलाइन ऐप से जांचें, आपका वोट कब और कहाँ होगा, यह सुविधा भी उपलब्ध होगी

04:17 PM Mar 22, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: 19 अप्रैल को कब और कहां होगी वोटिंग? चुनाव आयोग का वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप आपको घर बैठे यह भी जानकारी देगा कि आपके लोकसभा क्षेत्र में कौन से उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए ऐसी तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहा है, जिससे मतदाताओं को जानकारी के लिए भागदौड़ न करनी पड़े.

Advertisement

मतदाता का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसके लिए पहले मतदाताओं को BLO या पार्टी कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब मतदाता स्वयं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं।

Advertisement

वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा

इसके साथ ही मतदाता का मतदान केंद्र कहां है. उस सीट पर कौन से उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं? इसके अलावा आप घर बैठे भी इस ऐप के जरिए वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को अपने फोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा।

ऐप के जरिए मतदाताओं की समस्याएं आसान हो गई हैं. जिसके माध्यम से जनता मतदाता पंजीकरण, मतदाता सेवा, ई-वोटर कार्ड, चुनाव जानकारी, उम्मीदवारों के बारे में जानकारी, चुनाव परिणाम के साथ-साथ शिकायत और सुझाव के बारे में जानकारी प्रदान कर सकती है। कुल मिलाकर इस ऐप में चुनाव से जुड़ी जनता से जुड़ी सभी चीजों का प्रावधान किया गया है.

Advertisement

Tags :
lok sabha elections 2024

Related News