EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लोकसभा चुनाव 2024 : एमबीपीजी कॉलेज में चल रही तैयारी का निरीक्षण किया

10:10 PM Mar 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक IAS गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने बुधवार दोपहर एमबीपीजी कॉलेज में निर्वाचन संबंधी चल रही तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया।

Advertisement

सामान्य प्रेक्षक गगनदीप बरार ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और आम जनता सर्किट हाउस में सुबह 09 से 11 बजे तक मिल सकते है। इसके साथ ही 9411101609 नंबर पर आम जन और राजनीतिक दल के प्रत्याशी शिकायत, समस्या के लिए सम्पर्क कर सकते है।

Advertisement

नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने एमबीपीजी कॉलेज पहुंचकर सर्वप्रथम निर्वाचन संबंधित तैयारी का निरीक्षण करते हुए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष में पहुंचे। जहां कार्मिकों से बात की उसके पश्चात पर्यवेक्षक इलेक्शन कंट्रोल रूम पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने स्ट्रांग रूम और समस्तएआरओ कक्ष का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, शिवचरण द्विवेदी, विजय नाथ शुक्ल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी हल्द्वानी एपी बाजपेई, परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News