For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा चुनाव : पुलिस की पैनी नजर, ज्यादा कैश लेकर निकले तो खैर नहीं !

01:57 PM Mar 22, 2024 IST | CNE DESK
लोकसभा चुनाव   पुलिस की पैनी नजर  ज्यादा कैश लेकर निकले तो खैर नहीं
लोकसभा चुनाव 2024 : पुलिस की पैनी नजर, ज्यादा कैश लेकर निकले तो खैर नहीं !
Advertisement

📌 कूल तिराहे पर अवैध शराब के साथ 01 गिरफ्तार

📍 उधर चौकी इंचार्ज खैरना का सघन चेकिंग अभियान

सीएनई रपोर्टर, खैरना/गरमपानी। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चेकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

आदेश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी क्वारव अपर उप निरीक्षक गोविंदी टम्टा द्वारा टीम गठित कर कूल तिराहा क्वारब के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ईश्वरी सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम कूल पोस्ट प्यूडा थाना भवाली नैनीताल उम्र 48 वर्ष के कब्जे से अवैध 90 पव्वे शराब दबंग मार्का बरामद हुई। जिस पर उसके खिलाफ थाना भवाली में 60 Ex act उक्त के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Advertisement

गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपर उप निरीक्षक गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल 520 आनंद राणा, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश शामिल रहे।

उधर चौकी इंचार्ज खैरना धर्मेन्द्र कुमार द्वारा भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व अनाधिकृत रूप सेे धनराशि ले जानेे वालों पर नजर रखी जा रही है।

सघन चेकिंग के दौरान उन्होंने हाईवे पर तमाम वाहनों को रोक सवार लोगों की तलशी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लगी आचार संहित का अनिवार्य रूप से पालन करें। इस दौरान 01 लाख से अधिक धनराशि ले जाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक अभियान जारी रहेगा। इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल प्रयाग जोशी व अन्य भी मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement
×