For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Elections: क्या Varun Gandhi को SP देगी टिकट? राम गोपाल यादव ने स्थिति को स्पष्ट किया; राजनीतिक वर्गों में बवाल

06:03 PM Mar 23, 2024 IST | creativenewsexpress
lok sabha elections  क्या varun gandhi को sp देगी टिकट  राम गोपाल यादव ने स्थिति को स्पष्ट किया  राजनीतिक वर्गों में बवाल
Advertisement

Lok Sabha Elections: फ़िरोज़ाबाद की खूबसूरत नगरी शिकोहाबाद में SP के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर SP के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मौजूद रहे. उन्होंने BJP को झूठ बोलने वाली पार्टी बताया. कहा कि BJP हमेशा झूठ बोलती है। वह लोगों का ध्यान भटकाती है. कहा कि BJP हमेशा चुनाव से पहले हिंसा भड़काती है।

बदायूँ में दो बच्चों की हत्या को दुखद बताया। हत्यारों के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की पुरानी रणनीति है, जब भी चुनाव आता है तो BJP माहौल खराब करने की कोशिश करती है. जिससे समाज में वैमनस्यता बढ़े। BJP लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाती है।

Advertisement

Varun Gandhi को टिकट देने पर कही ये बात

BJP से टिकट मिलने पर संशय पर पीलीभीत से सांसद Varun Gandhi ने भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि अगर BJP उनका टिकट काटती है तो इस मामले पर चर्चा की जाएगी. हालांकि, अभी तक हमारी Varun Gandhi से बात नहीं हुई है. राजनीतिक विश्लेषक उनके 'सोच' वाले बयान के कई मायने निकाल रहे हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

आपको बता दें कि शिकोहाबाद में पूर्व सांसद अक्षय यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान SP के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisement


Tags :
×