EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections: क्या Varun Gandhi को SP देगी टिकट? राम गोपाल यादव ने स्थिति को स्पष्ट किया; राजनीतिक वर्गों में बवाल

06:03 PM Mar 23, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections: फ़िरोज़ाबाद की खूबसूरत नगरी शिकोहाबाद में SP के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर SP के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मौजूद रहे. उन्होंने BJP को झूठ बोलने वाली पार्टी बताया. कहा कि BJP हमेशा झूठ बोलती है। वह लोगों का ध्यान भटकाती है. कहा कि BJP हमेशा चुनाव से पहले हिंसा भड़काती है।

बदायूँ में दो बच्चों की हत्या को दुखद बताया। हत्यारों के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की पुरानी रणनीति है, जब भी चुनाव आता है तो BJP माहौल खराब करने की कोशिश करती है. जिससे समाज में वैमनस्यता बढ़े। BJP लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाती है।

Advertisement

Varun Gandhi को टिकट देने पर कही ये बात

BJP से टिकट मिलने पर संशय पर पीलीभीत से सांसद Varun Gandhi ने भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि अगर BJP उनका टिकट काटती है तो इस मामले पर चर्चा की जाएगी. हालांकि, अभी तक हमारी Varun Gandhi से बात नहीं हुई है. राजनीतिक विश्लेषक उनके 'सोच' वाले बयान के कई मायने निकाल रहे हैं. इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

आपको बता दें कि शिकोहाबाद में पूर्व सांसद अक्षय यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान SP के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Advertisement

Tags :
2024 lok sabha election2024 lok sabha electionselection 2024lok sabha electionlok sabha election 2024lok sabha election 2024 dates news livelok sabha election 2024 opinion polllok sabha election 2024 public opinionlok sabha election bjp candidate 1st listlok sabha election datelok sabha election datesLok Sabha Electionslok sabha elections 2024lok sabha elections 2024 updatelok sabha elections exit pollloksabha election 2024

Related News