EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections: समाजवादी पार्टी ने Mamata की पार्टी के लिए भदोही सीट छोड़ी, चौथी उम्मीदवार सूची जारी की

06:33 PM Mar 15, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

आगामी Lok Sabha elections के मद्देनजर, समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। पार्टी ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सूची में, SP ने ममता बैनर्जी की पार्टी तृणमूल Congress के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ दी है।

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने इन छः उम्मीदवारों को टिकट दिया है:

1. बिजनौर (6) – यशवीर सिंह
2. मेरठ (10) – भानु प्रताप सिंह (वकील)
3. नगीना (5) - मनोज कुमार (पूर्व ADJ)
4. लालगंज (68) - इंस्पेक्टर सरोज
5. अलीगढ़ (15) – बिजेंद्र सिंह
6. हाथरस (16) – जसवीर बालमिक

Advertisement

अबतक के लिए 37 सीटों के लिए उम्मीदवार का ऐलान

UP की 80 लोकसभा सीटों के लिए SP ने पहली सूची का अभियान 30 जनवरी को खोला था। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। इसके बाद, दूसरी सूची 19 फरवरी को जारी की गई, तीसरी सूची 20 फरवरी को और चौथी सूची 15 मार्च को जारी की गई। SP ने अबतक 37 उम्मीदवारों का ऐलान किया है उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों के लिए।

पहली सूची में उम्मीदवार किसे मिला?

1. शफीकुर रहमान बुरके को संभल से
2. अक्षय यादव को फिरोजाबाद से
3. मैनपुरी से डिम्पल यादव को
4. एटा से देवेश शाक्य को
5. उत्कर्ष वर्मा को खेरी से
6. धौराहरा से आनंद भदौरिया को
7. उन्नाव से अनू टंडन को
8. रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से
9. फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को
10. राजाराम पाल को अकबरपुर से
11. शिवशंकर सिंह पटेल को बंदा से
12. अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से
13. लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर से
14. रामप्रसाद चौधरी को बस्ती से
15. गोरखपुर से काजल निषाद को

Advertisement

दूसरी सूची में किसे टिकट मिला?

1. मुज़फ्फरनगर से हरेंद्र मिलाक को
2. नीरज मौर्या को आमला से
3. शाहजहांपुर से राजेश कश्यप को
4. हरदोई से उषा वर्मा को
5. मिस्रिख से रामपाल राजवंशी को
6. मोहनलालगंज से आर के चौधरी को
7. प्रतापगढ़ से डॉ एसपी सिंह पटेल को
8. बहराइच से रमेश गौतम को
9. गोंडा से श्रेया वर्मा को
10. गाजीपुर से अफ़ज़ल अंसारी को
11. विरेंद्र सिंह को चंदौली से

तीसरी सूची में किसे टिकट मिला?

1. कैराना से इकरा हसन को
2. बदायूं से शिवपाल यादव को
3. हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत को
4. वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को
5. बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को

Advertisement

चौथी सूची में कौन कहाँ से टिकट प्राप्त करता है?

1. बिजनौर (6) – यशवीर सिंह
2. मेरठ (10) – भानु प्रताप सिंह (वकील)
3. नगीना (5) - मनोज कुमार (पूर्व ADJ)
4. लालगंज (68) - इंस्पेक्टर सरोज
5. अलीगढ़ (15) – बिजेंद्र सिंह
6. हाथरस (16) – जसवीर बालमिक

Tags :
2024 lok sabha election2024 lok sabha election prediction2024 lok sabha electionselection 2024election commissionlok sabha electionlok sabha election 2024lok sabha election 2024 opinion polllok sabha election 2024 public opinionlok sabha election dateslok sabha election processLok Sabha Electionslok sabha elections 2024lok sabha elections 2024 updateopinion poll 2024 lok sabha election news18opinion poll 2024 lok sabha elections news

Related News