EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : महाराज दशरथ के घर भगवान श्री राम ने लिया जन्म

04:01 PM Oct 04, 2024 IST | Deepak Manral
रामलीला मंचन का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि गोपाल जीना
Advertisement

प्रथम दिवस दर्शकों की उमड़ी भीड़

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अपनी विशिष्ट धार्मिक व सांस्कृतिक परंपराओं के लिए विख्यात अल्मोड़ा में रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। प्रथम दिवस की रामलीला में दशरथ के पुत्रेष्ठि यज्ञ से लेकर भगवान श्री राम व माता सीता के जन्म का भावपूर्ण मंचन किया गया।

रामलीला मंचन का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि गोपाल जीना

उल्लेखनीय है कि यहां नगर क्षेत्र के खत्याड़ी, कर्नाटक खोला, हुक्का क्लब, नंदादेवी, धारानौला, राजपुरा, सरकार की आली, धारानौला, एनटीडी आदि स्थानों में रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। जिनमें गत रात्रि दशरथ का पुत्रेष्ठि यज्ञ, सीता-राम जन्म आदि दृश्यों का शानदार मंचन किया गया।

Advertisement

प्रथम दिवस रामलीला आयोजन में अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में पहले दिन रावण का अत्याचार, देवगणों की ब्रहमा विष्णु से प्रार्थना, दशरथ का पुत्रेष्ठि यज्ञ, राम और सीता जन्म आदि प्रसंगो का मंचन किया गया।

उधर राजपुरा में प्रथम दिवस रामलीला मंचन का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोपाल जीना और देवाशीष नेगी ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम के चित्र पर सम्मुख दीप जलाकर किया। रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला में श्री राम जन्म, रावण की तपस्या, अत्याचार, देवगण स्तुति, रावण द्वारा कैलाश पर्वत को उठाना आदि प्रसंग मंचित किये गये। हुक्का क्लब में मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने किया। यहां सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र शर्मा, बच्चू लाल वर्मा, तारा चन्द्र जोशी, अजय वर्मा मनोज साह, विनीत बिष्ट, धीरज वर्मा, हरेन्द्र वर्मा, चंद्रशेखर कांडपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related News