For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

03 जून को अल्मोड़ा पहुंच रही मां जगदीश शिला डोली यात्रा

11:23 AM May 23, 2024 IST | CNE DESK
03 जून को अल्मोड़ा पहुंच रही मां जगदीश शिला डोली यात्रा
जगदीश शिला डोली यात्रा को लेकर बैठक
Advertisement

📌 1.30 बजे चितई और 2.30 बजे गंगनाथ पहुंचेगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। बाबा विश्वनाथ मां जगदीश शिला डोली यात्रा 03 जून को चितई मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इस यात्रा का शुभारंभ 16 मई को ढूंग से हुआ था। जो उत्तराखंड के विभिन्न देवस्थलों से गुजरती हुई 3 जून को अल्मोड़ा में रानीखेत से मजखाली, कठपुरिया, कटारमल, कोसी देवस्थल मंदिर से होते हुए 1.30 बजे दिन में चितई मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे गंगनाथ मंदिर में पहुंचेगी। जहां भजन कीर्तन भी किया जायेगा। फिर 4.30 बजे डोल आश्रम को प्रस्थान करेगी। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।

Advertisement

यात्रा को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में यात्रा संयोजक मनोज सनवाल, प्रकाश रावत (सामाजिक कार्यकर्ता), डॉ जे.सी.दुर्गापाल, गोविंद सिंह मेहरा, मीना भेसोड़ा, सरिता पांडे, मनोज भंडारी, गौरव मनराल, दीपक वर्मा, मनोज वर्मा, तारा चंद्र जोशी, प्रमोद पाठक, शेखर मिश्रा के अलावा आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement