For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानीखेत : प्राचार्य ने छात्र—छात्राओं को किया योग के प्रति जागरुक

02:34 PM May 29, 2024 IST | CNE DESK
रानीखेत   प्राचार्य ने छात्र—छात्राओं को किया योग के प्रति जागरुक
छात्र—छात्राओं को किया योग के प्रति जागरुक
Advertisement

📌 योग प्रशिक्षक पायल बिष्ट ने सिखाए आसन—प्राणायाम

✒️ आओ हम सब योग करें अभियान

रानीखेत। 'आओ हम सब योग करें अभियान' के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा डॉक्टर नवीन भट्ट के संरक्षण में नियमित रूप से नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रानीखेत महाविद्यालयमं में नियतिम योगाभ्यास कराया जा रहा है।

छात्र—छात्राओं को किया योग के प्रति जागरुक
छात्र—छात्राओं को किया योग के प्रति जागरुक

उल्लेखनीय है कि योग प्रशिक्षक पायल बिष्ट (M.A Yogic Science) आज योग शिविर के 7 वें दिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में विभिन्न आसन तथा प्राणायाम कराये तथा इनके लाभ व सावधानियां के बारे में बताया।

Advertisement

वर्तमान समय में योग महत्वपूर्ण : प्राचार्य

योग शिविर में विद्यार्थी बढ़—चढ़कर भाग ले रहे हैं तथा महाविद्यालय के प्राचार्य ने वर्तमान समय में योग की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं को योग की प्रति जागरूक किया। साथ ही महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी भी कार्यक्रम की प्रशंसा कर रहे हैं व बता रहे हैं। योग की प्रति ऐसी जागरूकता अभियान की अति आवश्यकता है।

Advertisement


Advertisement
×