अल्मोड़ा: रत्नेश्वर मंदिर में माघी खिचड़ी एवं खीर का लगेगा भोग
👉 अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजन
👉 रुद्राभिषेक का कार्यक्रम, दोपहर बाद लगेगा विशाल भंडारा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विगत वर्षों की भांति इस बार भी रत्नेश्वर मंदिर समिति एवं धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आगामी 22 जनवरी को रत्नेश्वर मंदिर पल्टन बाजार अल्मोड़ा में माघी खिचड़ी एवं खीर को भोग कार्यक्रम होगा और अपराह्न एक बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
धर्म जागरण समन्वय के प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी एवं रत्नेश्वर मंदिर के प्रमुख जंग बहादुर थापा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रत्नेश्वर मंदिर में 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से भगवान शिव के रुद्राभिषेक के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में माघी खिचड़ी व खीर का भोग लगाया जाएगा। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड के प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी ने प्रदेश के सभी सनातनियों से इस शुभ अवसर पर सुबह अपने घरों-दुकानों में भगवा ध्वज फहराने व सांयकाल दीपक जलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने उक्त आयोजन में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाने की अपील क्षेत्रवासियों से की है।