अल्मोड़ा: जिला मजिस्ट्रेट ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम घनेली के पास गत 25 फरवरी को हुई वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने दिए हैं। इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को जांच अधिकारी नामित किया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि 25 फरवरी, 2024 को तहसील सदर अल्मोड़ा अंतर्गत अल्मोड़ा-कालीमठ-कफड़खान मोटरमार्ग में ग्राम घनेली पर बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहे ट्रक वाहन संख्या यूके 04 सीबी 8112 (एचजीवी) व स्कूटी वाहन संख्या यूके 006बीबी 2311 की आपस में टक्टर हो गई थी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 02 लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा ले जाया गया और उपचार के दौरान एक घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा को जांच अधिकारी नामित किया गया है और वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।