For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से शुरू होगी हवाई सेवा, ट्रेन के साथ बसें भी चलेंगी, ये है शेड्यूल

04:58 PM Jan 02, 2025 IST | CNE DESK
प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से शुरू होगी हवाई सेवा  ट्रेन के साथ बसें भी चलेंगी  ये है शेड्यूल
Advertisement

देहरादून | प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य राज्य भी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। केंद्र सरकार का फोकस प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले पर पूरी तरह से है। इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड से तीर्थनगरी प्रयागराज जाने वाले लोग हवाई सेवा, ट्रेन और बस के जरिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं और आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

12 जनवरी से राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो रही है। हफ्ते में 2 दिन चलने वाली इस फ्लाइट का समय देहरादून से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर होगा। 2 घंटे की समय अवधि में फ्लाइट प्रयागराज पहुंच जाएगी। इसके बाद शाम लगभग 6 बजकर 50 मिनट पर प्रयागराज से फ्लाइट देहरादून के लिए उड़ान भरेगी और 8 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं को देहरादून पहुंचाएगी। एक चक्कर में लगभग 72 श्रद्धालुओं को यह फ्लाइट लेकर जाएगी।

प्रयागराज के लिए ट्रेनें और बसें चलेंगी

फ्लाइट के अलावा ट्रेन के माध्यम से भी श्रद्धालु देहरादून-हरिद्वार से सीधा प्रयागराज पहुंच सकेंगे। भारतीय रेल द्वारा राजधानी देहरादून से ट्रेन 18 जनवरी, 21 जनवरी और 24 जनवरी को रवाना होगी। साथ ही 9 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को भी देहरादून और हरिद्वार से श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जा सकेंगे। ट्रेन के चलने का समय सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर होगा, जबकि प्रयागराज से देहरादून के लिए सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी।

वहीं उत्तराखंड रोडवेज और उत्तर प्रदेश रोडवेज की तरफ से भी प्रयागराज के लिए बस सेवा चलाई जा रही है। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और काशीपुर से सीधी प्रयागराज के लिए बस सेवा 10 जनवरी के आसपास शुरू होगी। लिहाजा श्रद्धालु रोडवेज के माध्यम से भी प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, अवैध संबंध का कर रहा था विरोध

Advertisement


Advertisement