For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: 14 दिसंबर से चलेगा खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं का दौर

07:01 PM Dec 04, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  14 दिसंबर से चलेगा खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं का दौर
Advertisement

👉 जिला स्तर के लिए कल जमा करेंगे पंजीकरण फार्म
👉 राज्य स्तर के​ लिए पंजीकरण को 10 दिसंबर तक की तिथि

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अलग—अलग आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की खेल महाकुंभ के तहत प्रतियोगिताओं का आगाज जिला स्तर पर 14 दिसंबर से होगा। सीधे जिला स्तर पर प्रतिभाग करने इच्छुक खिलाड़ी कल यानी 5 दिसंबर 2023 तक पंजीकरण कराएंगे जबकि सीधे राज्य स्तर पर प्रतिभाग के इच्छुक बच्चे 10 दिसंबर तक पंजीकरण फार्म जमा करेंगे।

Advertisement

जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ-2023 के तहत सीधे जनपद स्तर पर आयु वर्ग 14, 17 व 19 के बालक—बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताएं होने जा रही हैं। जिसके तहत फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग, टैबिल टेनिस, ताईक्वाण्डो, कराटे एवं एकलकाता आदि की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक बालक—बालिकाएं अपना पंजीकरण फार्म 05 दिसम्बर 2023 यानी कल मंगलवार तक जिला युवा कल्याण कार्यालय विकास भवन अल्मोड़ा तथा जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा में जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर खेल महाकुम्भ-2023 का आयोजन 14 दिसम्बर 2023 से होगा। उन्होंने सीधे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं (हैण्डबाल, बास्केटबाल, हॉकी, मुर्गा झपट एवं मलखम्ब) तथा दिव्यांगजनों की (एथेलेटिक्स एवं बैडमिंटन) प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण फार्म 10 दिसम्बर 2023 तक उपरोक्त कार्यालयों जमा करवा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement