EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Mahsamar 2024: चुनाव आयोग Uttarakhand के इन चार मतदाताओं से पूरी तरह परेशान है, अलग मतदान केंद्र बनाया गया

05:45 PM Mar 23, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Mahasamar 2024: Dehradun साल 2008 में महज एक वोट से हार के कारण Congress के कद्दावर नेता सीपी जोशी राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले जोशी को BJP के कल्याण सिंह ने हराया था। 2007 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सुबोध उनियाल भी ऐसी ही हार का शिकार बने थे. उस समय नरेंद्र नगर सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले सुबोध महज चार वोटों से हार गए थे। ये राजनीतिक घटनाक्रम वोट की ताकत दिखाने के लिए काफी हैं.

इसे देखते हुए चुनाव आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे. इसी कड़ी में आयोग ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित लालढांग कस्बे में मात्र चार मतदाताओं के लिए अलग मतदेय स्थल बनाया है। इसी तरह कोटद्वार के ढिकाला मतदान केंद्र में भी सिर्फ 10 लोग वोट डालेंगे.

Advertisement

वैसे तो Uttarakhand का वोट प्रतिशत चुनाव दर चुनाव बढ़ रहा है, लेकिन अगर राष्ट्रीय औसत से तुलना करें तो राज्य गठन के बाद से हुए चुनावों में हम पीछे ही रहे हैं। यही वजह है कि इस बार मतदान का लक्ष्य 75 फीसदी रखा गया है. इसके लिए आयोग हर कदम उठा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाया जा सके.

अधिकांश शिकायतें मतदेय स्थलों पर जनसुविधाओं को लेकर हैं। इसे ध्यान में रखते हुए आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए शत-प्रतिशत मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, शेड, रैंप और फर्नीचर की व्यवस्था कर रहा है. इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचने के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े।

Advertisement

इसके लिए आयोग ने प्रदेश में एक दर्जन ऐसे मतदेय स्थल बनाए हैं, जहां 100 से कम मतदाता हैं। सबसे ज्यादा मतदाता वाले मतदान स्थल की बात करें तो वह नकरौंदा है, जहां 1482 मतदाता लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति देंगे. यह मतदान स्थल देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में स्थित है।

इन मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है

टिहरी गढ़वाल
नैनीताल-यूएसनगर
नकरौंदा (देहरादून)
चौल्ली सहाबुद्दीनपुर (हरिद्वार)
पीरूमदारा (नैनीताल)
पंगरियाना (टिहरी)
लालढांग (पौड़ी)
ढिकाला (कोटद्वार)
कोटकेंद्री (चंपावत)
पठोईगांव (टिहरी)
रेल (केदारनाथ)
पुजारगांव (यमुनोत्री)
चंद्रपुरी (रुड़की)
पाइका (बद्रीनाथ)
धामीच (चकराता)।
हाथीखाल (लालकुआं)
संतरापोखरी (पिथौरागढ़)
कटोजिया गुंठ (अल्मोड़ा)

Advertisement

Tags :
acharya mahaprgyaachrya mahashrmanap elections 2024assamese new song 2023bharat samacharbpsc tre 3.0 vacancy 2024khandagiri jatra 2024khandagiri jatra winner 2024khandagiri mela 2024latest punjabi songs 2024maa saraswatimahabharatamaharaza homahasamarmahasamar filmmahasamar full moviemahasamar moviemahasena rajeshmahasena rajesh videosmahashramannew punjabi songs 2024satta ka mahasamarsatyajeet mahasamar murary pandey

Related News