EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

मजखाली : अशोक हॉल के 31 वें वर्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

03:59 PM Oct 03, 2024 IST | Deepak Manral
अशोक हॉल के 31 वें वर्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
Advertisement

पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। मजखाली स्थित गर्ल्स रेजिडेंशियल विद्यालय का 31 वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूर्व छात्र सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के पास आउट छात्राओं व पूर्व शिक्षकों ने भी भाग लिया।

अशोक हॉल के 31 वें वर्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

Ashok Hall Girls' Residential School में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय कुमार यादव चीफ आफ कैंटोनमेंट बोर्ड रानीखेत, अल्मोड़ा और नैनीताल, विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, सीईओ रानीखेत केंटमेन्ट कुणाल रोहिल्ला तथा चेयरमेन आरके डालमिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रा अनुशासन प्रभारी प्राची मेहरा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर एवं साल पहना कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मनमोहक स्वागत गीत और वंदना प्रस्तुत कर छात्राओं ने सबको मंत्र मुग्ध किया। छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, पोक डांस तथा सुंदर ड्रामा प्रस्तुति की। जिसमें गंगा के उद्गम से लेकर समुद्र में विलय को बड़े मनमोहक तरीके से छात्राओं द्वारा विभिन्न नृत्य और गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए प्रस्तुत किया गया।

इसके साथ ही कार्यक्रम में दिनांक 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत राय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में विद्यालय की छात्राओं और पूर्व छात्रों द्वारा भव्य ग्रेंड फिनाले के पश्चात राष्ट्रीय गान के द्वारा कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया।

Advertisement

Related News