For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा; उत्तराखंड के तीन लोगों की मौत, दो घायल

12:50 PM Mar 10, 2024 IST | CNE DESK
लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा  उत्तराखंड के तीन लोगों की मौत  दो घायल
Advertisement

उत्तराखंड\यूपी | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई, इस हादसे में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 8 बजे करीब उत्तराखंड से आ रही एक्सयूवी कार संख्या (यूके 05 डी 5885) मैलानी थाना क्षेत्र में नौवां खेड़ा गांव के पास गोला-खुटार रोड पर सामने से जा रही ईंटों भरी ट्राली में जा टकराई। ट्राली से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई एक्सयूवी सामने से आ रही दूसरी कार से भी भिड़ गई। हादसे में एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और वैगन आर कार सड़क से नीचे जा गिरी।

Advertisement

इस सड़क हादसे में एक्सयूवी कार सवार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी तीन युवकों की मौत हो गई और दो युवक को जख्मी हालत में गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की पहचान जचल सिंह (30), कुन्दन सिंह (35) व प्रतीक शर्मा (30) निवासी पिथौरागढ उत्तराखंड के रूप में हुई है। जबकि पिथौरागढ़ के ही नरेन्द्र सिंह (30) व अनिकेत (30) को गोला सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज संसारपुर मोहित पुंडीर ने सभी घायलों को सीएससी गोला भिजवाया।

मोहित पुंडीर, चौकी प्रभारी संसारपुर- थाना मैलानी ने बताया कि, सुबह करीब 5: 20 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली। मौके पहुंचकर बचाव कार्यकर गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गोला भेजा गया। दोनों कारों में सवार सभी 10 लोग घायल हैं, जिसमें तीन की मौत और सात लोग घायल हैं। ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार कार सवार सभी पांच लोग पिथौरागढ़ से अयोध्या जा रहे थे।

Advertisement


Advertisement
×