बागेश्वर: कौसानी निवासी मेजर प्रशांत को सेना मेडल से नवाजा जाएगा
👉 रात घनघोर जंगल में लोहा लेते हुए आतंकियों को किया था ढेर
👉 गांव में खुशी, घर पर भव्य स्वागत करने का ग्रामीणों का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कौसानी क्षेत्र के एक लाल को सेना मेडल मिलने जा रहा है। इस जाबांज ने बहादुरी का परिचय देते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उन्हें मार गिराया था।
कौसानी निवासी स्पेशल पैरा रेजीमेंट के मेजर प्रशांत भट्ट के घर में खुशी का माहौल है। वजह है कि मेजर प्रशांत को सेना दिवस पर 11 गोरखा रायफल्स सेंटर परेड ग्राउंड लखनउ में सेना मेडल से नवाजा जाएगा। उन्हें जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ सेंटर कमान ले. जनरल एनएस राजा मेडल प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत भट्ट ने मई 2022 में जेएनके के अनंतनाग जिले के घने जंगल में आतंकवादियों को नेस्तनाबूत करने के लिए मोर्चा खोला। यह आधी रात का वक्त था। उन्होंने चौतरफा अंधेरा और सुनसान स्थान पर आटोमेटिक गन से क्लोज क्वार्टर फायरिंग कर आतंकवादी को ढेर किया था। इसी बहादुरी पर उन्हें सेना मेडल मिलने जा रहा है। इस बात की खबर मिलने से उनके पिता भुवन मोहन भट्ट, सुनीता भट्ट, निशा भट्ट, मोहन सिंह, शंकर गोस्वामी आदि ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त की है। उनके गांव के सभी लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने तय किया है कि जब मेजर प्रशांत भट्ट अपने घर पहुंचेंगे, तो उनका ढोल—नगाड़ों से भव्य स्वागत किया जाएगा।