EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बिग ब्रेकिंग : पांव फिसलने से पहाड़ से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

08:20 PM Jun 21, 2024 IST | CNE DESK
पांव फिसलने से पहाड़ से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी : यहां मौना सड़क मार्ग पर एक व्यक्ति पांव फिसलने से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी उम्र 45 साल पुत्र राम पाल मूल रूप से अलीगढ़ निवासी था। वह यहां रामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कुमाटी में किराये के कमरे में रह रहा था तथा क्षेत्र में रंगाई—पुताई का काम करता था।

Advertisement

बताया जा रहा है कि वह आज शुक्रवार को शराब के नशे में जा रहा था। अचानक मोना रोड में कुमाटी के पास वह पांव फिसलने से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज दोपहर करीब 03 बजे की है।

इधर सूचना मिलने पर क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट, चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार, महेश गिरी, जगदीश धर्मा, राजेंद्र सती, एसएचओ भवाली डीआर वर्मा, एसआई लेखराज कम्बोज मौके पर पहुंचे।

Advertisement

इस दौरान मृतक को खाई से निकाला गया। जांच में पता चला कि यह व्यक्ति पेशे से पेंटर था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिचितों से पूछताछ की जा रही थी।

इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक कुमाटी में तीन—चार साल से रह रहा था। इसकी पत्नी इसके साथ रहती थी, जबकि बच्चे अल्मोड़ा अनाथालय में रहते हैं।

Advertisement

 

Related News