For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

जागनाथ इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव, हरीश चंद्र भट्ट अध्यक्ष

05:44 PM Aug 22, 2024 IST | CNE DESK
जागनाथ इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव  हरीश चंद्र भट्ट अध्यक्ष
राइंका शौकियाथल में प्रबंध समिति के चुनाव, हरीश चंद्र भट्ट अध्यक्ष
Advertisement

✍️ खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने भी की शिरकत

सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला/अल्मोड़ा। जागनाथ विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शौकियाथल में प्रबंध समिति के चुनाव संपन्न हो गए हैं। जिसमें हरीश चंद्र भट्ट अध्यक्ष व गोपाल दत्त उपाध्यक्ष चुने गए।

राइंका शौकियाथल में प्रबंध समिति के चुनाव
जागनाथ इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव

उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य एन.एस. अधिकारी की देखरेख में चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र पांडे तथा चुनाव पर्यवेक्षक खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट की उपस्तिथि में प्रबंध सीमित का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों को चुना गया।

Advertisement

राइंका शौकियाथल में प्रबंध समिति के चुनाव, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने भी की शिरकत
जागनाथ इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनाव, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने भी की शिरकत

अध्यक्ष हरीश चन्द्र भट्ट, उपाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट, प्रबंधक राकेश चंद्र भट्ट, उप प्रबंधक दीवान राम, कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र बिनवाल चुने गए। सदस्यों में राजेंद्र सिंह राणा, चंदन सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा, कैलाश भट्ट, रेवाधर पांडे, हरीश चन्द्र पांडे, भगवान चंद्र भट्ट, उर्वा दत्त भट्ट, रूप सिंह बिष्ट, कमल जोशी व कमल नेगी को शामिल किया गया।

Advertisement


×