For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: मंगलदीप विद्या मंदिर के प्रयास बेहद सराहनीय— आलोक पाण्डेय

08:34 PM Dec 16, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  मंगलदीप विद्या मंदिर के प्रयास बेहद सराहनीय— आलोक पाण्डेय
Advertisement

✍️ दिव्यांग बच्चों के​ लिए समर्पित संस्था के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीएम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज यहां ​दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कहा कि मंगलदीप विद्या मंदिर के प्रयास बेहद सराहनीय हैं। उन्होंने कहा इसके उत्थान के लिए प्रशासनिक तौर पर जो भी सहयोग हो सकेगा, इस संस्था को दिया जाएगा। डीएम इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisement

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि मंगलदीप विद्यालय जैसी संस्थाओं ने समाज के उन बच्चों के लिए खुद को समर्पित किया है, जो बच्चे विशेष रूप से दिव्यांग हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्था एवं ऐसे शिक्षकों को वे प्रणाम करते हैं, जो रात—दिन मेहनत कर विशेष दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास जुटे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय के प्रति उनका विशेष लगाव है और प्रशासनिक तौर पर जो भी विद्यालय के लिए आवश्यक होगा, वह हरसंभव करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में मंगलदीप विद्या मंदिर के विशिष्ट दिव्यांग बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने सुंदर गायन, नृत्य एवं नाट्य कला का प्रदर्शन कर आगंतुकों का मन मोह लिया। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की बहुत सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्ष मनोरमा जोशी, सचिव रवि पांडे, प्रधानाध्यापिका भारती पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, डॉ. विद्या कर्नाटक, जेसी दुर्गापाल, बीएस मनकोटी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×