For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: 12 विद्यालयों के 135 बच्चों को मनोज बिष्ट ने दी मदद

04:52 PM Oct 28, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  12 विद्यालयों के 135 बच्चों को मनोज बिष्ट ने दी मदद
Advertisement

✍️ समाजसेवा के भाव से हर वर्ष ऐसी सहायता प्रदान करते हैं बेस्ट रनर्स यूएसए
✍️ डा. कपिल नयाल की देखरेख में हुआ सहायता के लिए विद्यार्थियों का चयन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बेस्ट रनर्स यूएसए मनोज बिष्ट प्रेरणादायी कार्य करते आ रहे हैं। वह हर साल गरीब बच्चों तथा अपने माता—पिता को खो चुके बच्चों को शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए हर वर्ष मदद करते हैं। गत वर्ष उन्होंने करीब 12 विद्यालयों के बच्चों के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस व इंटरैक्टिव बोर्ड, योगा मैट, पब्लिक ऐड्रेस प्रदान किए और इस बार 12 विद्यालयों के उन बच्चों के लिए सहायता प्रदान की है, जिन्होंने अपने माता—पिता को खो दिया है। उनकी मदद से ऐसे बच्चों को विविध सामग्री प्रदान की गई है।

Advertisement

इस बार बेस्ट रनर्स यूएसए मनोज बिष्ट ने विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत उन बच्चों को मदद पहुंचाने का निर्णय​ लिया, जिन्होंने अपने माता—पिता को खो दिया है। इसके लिए 12 विद्यालय चुने गए और ऐसे बच्चों के चयन के लिए विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की अध्यक्षता में एक समिति का गठन की गई। इस कार्य के लिए सभी विद्यालयों के संयोजन का दायित्व पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज हवालबाग, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल का सौंपा गया था। जिन्होंने ऐसे बच्चों की पहचान व चयन किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इस मदद के लिए पीएमश्री राइंका अल्मोड़ा, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कालेज बसर, राजकीय इंटर कालेज कठपुड़िया, राजकीय इंटर कालेज कमलेश्वर, राजकीय इंटर कालेज भगतोला, राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग, राजकीय इंटर कालेज रेंगल, राजकीय बालिका इंटर कालेज एनटीडी अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कालेज बिरौड़ा एवं पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के 135 विद्यार्थियों को चुना गया। जिन्हें शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए सहायता प्रदान की गई है।

डा. नयाल ने बताया कि चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को मनोज बिष्ट की मदद से ट्रैक सूट, जूते, स्वेटर, 2 जुराब, वाटर बॉटल, ज्योमेट्री बॉक्स, बैग, छाता और टोपी प्रदान की जा रही हैं। उक्त समस्त विद्यालयों में सामग्री वितरित की गई है और इन्हें पाकर ये विद्यार्थी अत्यंत खुश हुए। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों राजेश बिष्ट, विजया पंत, डॉ. दीप जोशी, कमान सिंह खड़ायत, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रकला वर्मा, कमल जोशी, नवीन सोराड़ी, विनीता मेहता, कीर्ति चटर्जी एवं शिक्षकों ने इस सहायता के लिए बेस्ट रनर्स मनोज बिष्ट का आभार प्रकट किया है। यहां उल्लेखनीय है कि मनोज बिष्ट गरीब छात्रों की मदद करते आ रहे हैं और गत वर्ष उन्होंने 12 विद्यालयों को कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस व इंटरैक्टिव बोर्ड ,योगा मैट, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम आदि सामग्री उपलब्ध कराई थी।

Advertisement


Advertisement
×