जुलाई में कई बड़े बदलाव; सिम चोरी हुई तो नई सिम 7 दिनों में मिलेगी, रिचार्ज महंगे हुए
नई दिल्ली | नया महीना यानी जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं अब आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा। पहले ये तुरंत मिल जाती थी। आज से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां भी महंगी हो गईं। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की कीमतें 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है।
हम आपको जुलाई महीने में होने वाले ऐसे ही 7 बदलावों के बारे में बता रहे हैं...
1- सिम चोरी हुई तो नई सिम 7 दिनों में मिलेगी
सरकार ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) और सिम स्वैप से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था। अब इस मामले में इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा। नए नियम के अनुसार जिन लोगों ने हाल ही में अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है वो अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे। ग्राहक 7 दिन के बाद यह काम कर सकेंगे। यानी MNP नियम में बदलाव के बाद अगले सात दिन के बाद ही आपको नया सिम कार्ड मिलेगा।
2- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 31 रुपए तक घटे
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में दाम अब 30 रुपए घटकर 1646 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1676 रुपए में मिल रहा था। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1756 रुपए में मिल रहा है, पहले इसके दाम 1787 रुपए थे। मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से 31 रुपए कम हो कर 1598 का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।
3. फोनपे और क्रेड के जरिए नहीं कर सकेंगे क्रेडिट कार्ड का पेमेंट
फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि, 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट एक सेंट्रलाइज्ड बिलिंग नेटवर्क भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से प्रोसेस होंगे। इसके लिए बैंकों को BBPS कंप्लायंस इनेबल करना होगा। अभी तक कुल 34 में से 8 बैंकों ने ही BBPS कंप्लायंस इनेबल किया है। 26 बैंकों ने इसे इनेबल नहीं किया है। इन 26 बैंकों में HDFC, ICICI और एक्सिस भी शामिल हैं, जिसने 5 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। इनमें HDFC बैंक के 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड, ICICI बैंक के 1.7 करोड़ और एक्सिस बैंक के 1.4 करोड़ क्रेडिट कार्ड शामिल हैं।
4- वोडाफोन, जियो और एयरटेल के रिचार्ज महंगे होंगे
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया है। जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे होंगे, जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 155 रुपए से बढ़ाकर 189 रुपए कर दी है। इसी तरह एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 GB डेटा मिलता है। वहीं 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। वहीं VI का भी 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा।
5- आज से 1,500 रुपए तक महंगी हुईं हीरो की गाड़ियां
आज से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। इससे पहले कंपनी ने 3 जून 2023 को स्कूटर और बाइक के कुछ मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5% तक बढ़ाई थी। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 (FY24) में कंपनी ने सबसे ज्यादा 53.95 लाख गाड़ियां बेची थीं।
6- टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ियां भी 2% तक महंगी
आज टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ियां भी 2% तक महंगी हो गई हैं। अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग है। कंपनी ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है। टाटा ने 19 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी।
7- तीन साल से लेनदेन न होने वाले खाते होंगे बंद
अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने 3 साल से ज्यादा समय से उसमें कोई लेनदेन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद हो जाएगा। कंपनी ने ऐसे अकाउंट होल्डर्स को 30 जून तक KYC करने को कहा था। बैंक ने कहा था कि ऐसे सभी खाताधारकों को नोटिस दिया जाता है, जिन्होंने 30 अप्रैल 2024 तक 3 साल से अधिक समय से अपना खाता संचालित नहीं किया है और उनके खाते में कोई बैलेंस नहीं है। PNB ने कहा यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन खातों का दुरुपयोग न हो, बैंक ने ऐसे खातों को बंद करने का निर्णय लिया है।
8- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 जून को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।