For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: एक स्थान पर उठी कई समस्याएं, वहीं लाभार्थियों ने पाई सुविधाएं

10:00 PM Jun 11, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  एक स्थान पर उठी कई समस्याएं  वहीं लाभार्थियों ने पाई सुविधाएं
Advertisement

✍️ दौलाघट खेल मैदान में बहुद्देश्यीय शिविर लगा, ग्रामीणों ने विभिन्न जानकारियां पाईं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकास खण्ड हवालबाग के दौलाघट खेल मैदान में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 17 समस्याएं दर्ज हुई और अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के सम्मुख हुआ। गुरना के ग्राम प्रधान हेम चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

शिविर में शिकायतकर्ता बहादुर सिंह चौना, नवीन चन्द्र आर्य गुरना, ग्राम पंचायत पत्थर कोट, ग्राम पंचायत गुरना तोक टकोली द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति समय से नहीं होने, गणेश सिंह बिष्ट द्वारा स्यूना मोटर मार्ग को पूर्ण करने, गोपाल खोलिया ग्राम पंचायत चौना द्वारा दौलाघट मोटर मार्ग को लोनिवि को हस्तान्तरित करने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास नहीं मिलने, दौलाघट केन्द्र में अदरक का बीज नहीं मिलने की समस्याएं उठीं। शिविर में अधिकांश शिकायतें पेयजल, सड़क, शिक्षा, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी। इस पर जिला विकास अधिकारी एसके पंत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निस्तारण एक समय सीमा के अन्तर्गत करें। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सोमेश्वर भुवन चन्द्र जोशी ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी हैं, जिनका उन्होंने लोगों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण एक स्थान पर करना है।

Advertisement

शिविर में समाज कल्याण विभाग ने 02 लोगों को कान की मशीन व 01 व्यक्ति को लाठी वितरित की। ग्राम्य विकास विभाग 05 बीपीएल कार्ड, 04 जॉब कार्ड बनाये गये जबकि कृषि विभाग ने 12 लोगों की किसान सम्मान निधि संबंधी समस्या का निराकरण किया और लोगों को बीज व कृषि यंत्र वितरित किये। गैस आपूर्ति विभाग ने 35 लोगों के गैस कार्ड ऑनलाइन किये। चिकित्सा विभाग ने 40 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की। साथ ही 04 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 28 लोगों को दवाईयॉ प्रदान की तथा पंचायती विभाग को 08 प्रस्ताव, 14 खुली बैठक करने के प्रस्ताव प्राप्त किए। पर्यटन विभाग द्वारा लोगों होम स्टे, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली वाहन मद एवं होटल व मोटल के आवेदन पत्र वितरित किये गये। इस दौरान तहसीलदार ज्योति नपच्याल, जेयष्ठ प्रमुख गोपाल खोलिया, मण्डल अध्यक्ष विरेन्द्र चिलवाल, गणेश जलाल, महामंत्री ललित तिवारी, देवेन्द्र नयाल, अर्जुन सिंह बिष्ट, महेन्द्र बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी। मंच का संचालन खण्ड विकास अधिकारी रमेश कनवाल ने किया।

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now