बागेश्वर: तंबाकू से जकड़ रही कई गंभीर बीमारियां
✍️ भगरतोला में तंबाकू नियंत्रण के तहत कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शहीद राम सिंह बोरा राजकीय जूनियर हाई स्कूल भगरतोला में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय के बच्चों की भाषण, निबंध व पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
इस मौके पर डॉ. पंकज कुमार ने तंबाकू नियंत्रण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि तंबाकू से गम्भीर बीमारियां जकड़ रही हैं। बच्चों को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए यह भी आह्वान किया कि अपने घर—परिवार व आसपास तथा गांव में लोगों से बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आसपास तम्बाकू व उसके उत्पादों की बिक्री पर सरकार ने रोक लगाई है। इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता गरिमा बोरा प्रथम, बबीता किरमोलिया द्वितीय व पावनी बोरा तृतीय रही। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक महेश पंत, भागीरथी मर्तोलिया, वन्दना पन्त आदि मौजूद रहे।