EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

झूला पुल खुलवाने को बाजार रखी बंद, जिला प्रशासन का फूंका पुतला

08:04 PM Jan 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 बाजार बंद का व्यापक असर, चाय व सब्जियों को तरसे लोग
👉 बागेश्वर में आंदोलन की राह व्यापारी, बेमियादी बंद का ऐलान

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विगत एक वर्ष से बन्द पड़े झूला पुल खोलने की मांग को लेकर व्यापार संघ के बाजार बंद पूर्णतया सफल रहा। व्यापारियों ने नुमाईश मैदान से नगर में विभिन्न मार्गों में जलूस निकाल कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए स्टेट बैंक तिराहे पर प्रशासन का पुतला फूंका। साथ ही चेतावनी दी कि अविलंब सकारात्मक हल नहीं निकला, तो 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन बन्द करेंगे।

Advertisement

बागेश्वर में 111 साल पुराने ऐतिहासिक झूला पुल के न खुलने से आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने नुमाइशखेत मैदान से तहसील तक विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान एसबीआई तिराहे पर जिला प्रशासन का पुतला भी जलाया गया। मंगलवार सुबह से नगर की सभी दुकानें बंद रही। केवल मेडिकल स्टोर ही खुली रही। चाय और सब्जी की दुकानों पर भी ताले लटके रहे। व्यापारियों ने बंद का पुरजोर समर्थन किया। व्यापारियों का कहना है कि विगत एक वर्ष से पुल आवाजाही के लिए बन्द होने से जहां व्यापारियो को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ आमजन को भी काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। समय-समय पुल खोलने की मांग को लेकर आंदोलन होते रहे, लेकिन प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त करा दिया गया। अब मजबूर होकर इस बार व्यापार मंडल झुलापुल खुलवाने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।

Advertisement

इधर जिला प्रशासन का कहना है कि झूला पुल पुराना है, जिसके चलते उसे खोलने से खतरा बढ़ सकता है। जिला प्रशासन लगातार झूला पुल की जांच और मरम्मत करने के बाद खोलने के बात कहता है। व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से आश्वासन मिल रहा है लेकिन झूला पुल की न तो जांच हो रही है और न ही मरम्मत की जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल उत्तरायणी में भी झूला पुल बंद था और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ। इस साल भी झूला पुल के बंद रहने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कवि जोशी, नवीन लाल साह, पुष्कर किरमोलिया, हेम जोशी, राजेन्द्र परिहार, कमल साह, उमेश साह, सहित नगर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News