अल्मोड़ा : स्कूलों में शिक्षण कार्य छोड़ मास्साब करेंगे ऑडिट, आदेश जारी
👉 60 शिक्षक ग्राम पंचायतों हेतु स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त
अल्मोड़ा। सरकारी स्कूल के शिक्षक अब विद्यालयों में शिक्षण कार्य छोड़ ऑडिट का काम करेंगे। इनको विकासखंड हवालबाग की चयनित ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट कार्य का संपादन करने का आदेश जारी हुआ है। इसके लिए विभिन्न विद्यालयों के 60 शिक्षकों को स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम समन्वयक विनीत तोमर द्वारा इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि आज से 26 जून 2024 तक होने वाले सोशल ऑडिट कार्य हेतु अल्मोड़ा के चयनित शिक्षकों को स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाता है।
सुबह से पहुंचने का आदेश
स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये 60 शिक्षकों को हवालबाग की 60 ग्राम पंचायतों में होने वाली जन सुनवाई हेतु निर्धारित तिथियों में सुबह 08 बजे पहुंचना है। इस हेतु गुरुजनों को कोई यात्रा भत्ता भी देय नहीं हेागा।
स्कूलों का कैसे सुधरेगा स्तर !
बता दें कि जनपद में कई प्राथमिक विद्यालय 01—01 बच्चों में चल रहे हैं। कई जूनियर हाईस्कूलों में 10 से कम बच्चे हैं। कई हाईस्कूल में बच्चों से ज़्यादा स्टाफ़ है। कई इंटर कालेजों में 50 से कम बच्चे हैं। कई स्कूलों में एक ही परिसर में दो प्राइमरी स्कूल चल रहे हैं। बहुत से शिक्षक व लिपिक अपने मूल विद्यालयों को छोड़कर जिला व ब्लॉक कार्यालयों में अटैच हैं। इनका न आने का सही समय ना ही जाने का समय निर्धारित है। यही कारण है कि सरकारी विद्यालयों में दिन—प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है।