EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा के मास्टर खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत जीते 05 पदक

06:45 PM Feb 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✒️ हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पांचवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के सीनियर खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत 05 पदक प्राप्त करने में सफलता पाई। यह उपलब्धि इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पाई। प्रतियोगिता हैदराबाद में हुई।

Advertisement

मालूम हो कि 08 फरवरी से 11 फरवरी, 2024 तक हैदराबाद के गाची बावली स्टेडियम में राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें उत्तराखंड की ओर से देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में 35 वर्ष से 75 वर्ष तक की उम्र के कुल 45 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन्हीं खिलाड़ियों में शुमार अल्मोड़ा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य पदक जीता है। अल्मोड़ा जनपद से वरिष्ठ खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में कमला भट्ट, हेमा बिष्ट, यशोदा कांडपाल, बीएस बिष्ट, पूरन चन्द्र भट्ट, जीवन चंद जोशी, रमा जोशी, केवल चंद भट्ट ने हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन किया।
अल्मोड़ा के पदक विजेता खिलाड़ी

Advertisement

अल्मोड़ा की 60 प्लस आयु वर्ग की कमला भट्ट ने 200 व 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 100 मीटर में कांस्य पदक जीता जबकि हेमा बिष्ट ने 5000 मीटर पैदल चाल में रजत पदक तथा यशोदा कांडपाल ने हाई जंप में रजत पदक जीता। ​खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संगठन के जिलाध्यक्ष पीसीपी भट्ट एवं जिला सचिव रमा जोशी समेत नगर के खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Advertisement

Related News