For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग ब्रेकिंग : अल्मोड़ा से रानीखेत जा रही मैक्स द्वारसों के पास दुर्घटनाग्रस्त

01:52 PM Sep 06, 2024 IST | Deepak Manral
बिग ब्रेकिंग   अल्मोड़ा से रानीखेत जा रही मैक्स द्वारसों के पास दुर्घटनाग्रस्त
अल्मोड़ा से रानीखेत जा रही मैक्स द्वारसों के पास दुर्घटनाग्रस्त
Advertisement

सीएनई रिपोर्ट, अल्मोड़ा। रानीखेत जा रहा एक टैक्सी वाहन मैक्स अनियंत्रित होकर द्वारसों के पास सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में 07 लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए, जबकि एक महिला को अस्पताल ले जाना पड़ा। हादसे का कारण टैक्सी चालक का शराब के नशे में होना बताया जा रहा है।

अल्मोड़ा से रानीखेत जा रही मैक्स द्वारसों के पास दुर्घटनाग्रस्त
अल्मोड़ा से रानीखेत जा रही मैक्स द्वारसों के पास दुर्घटनाग्रस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी वाहन संख्या यूए 01 6589 सुबह 10 बजे अल्मोड़ा से रानीखेत के लिए चला। इस वाहन में चालक के अलावा कुल दस सवारी थीं। द्वारसों के पास मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे के वक्त वाहन में सवार लोगों में चीख—पुकार मच गई।

Advertisement

शराब के नशे में बताया जा रहा मैक्स चालक

वाहन के अचानक सड़क पर पलट जाने से सात यात्रियों को मामूली चोटें आईं। वहीं, एक महिला की गर्दन पर चोट लगी और काफी घायल हो गए। जिसे निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। वाहन सवारों के अनुसार यह टैक्सी चालक शराब के नशे में था। इसे सवारियों ने ठीक से वाहन चलाने को कई बार बोला, लेकिन वह मान नहीं रहा था। संयोग से वाहन खाई में नहीं गिरा, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

चोटिल हुए लोगों का कहना था घटना लगभग 12 बजे हुई। जिसके बाद 112 पर कॉल की गई। अल्मोड़ा भी फोन किया गया। इसके बावजूद मौके पर पुलिस काफी देर से पहुंची। लोगों का कहना है कि सवारियों की जान जोखिम में डालने वाले इस मैक्स चालक पर कार्रवाई होनी चाहिए।

उत्तराखंड के इस जिले में भूकंप के झटके

Advertisement



×