EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: 40 साल की लंबी सेवा के बाद एमसी अधिकारी सेवानिवृत्त

04:17 PM Jul 01, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सीएमएसडी अल्मोड़ा के प्रभारी अधिकारी पद से हुए रिटायर
✍️ स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई, बेहतर कार्यशैली की प्रशंसा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: स्वास्थ्य महकमे में लंबी सेवा करते हुए सीएमएसडी अल्मोड़ा में प्रभारी अधिकारी के पद से महेश चंद्र अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने करीब 40 साल तक सेवा दी। उन्हेें सीएमओ कार्यालय में स्टाफ ने सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सितंबर 1983 में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय धरमघर, पिथौरागढ़ में फार्मासिस्ट के पद पर प्रथम तैनाती लेते हुए महेश चंद्र अधिकारी सेवा सफर शुरु किया। इसके बाद मरीजों की सेवा करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान पदोन्तियां भी पाई। करीब 40 साल के कार्यकाल में उन्होंने महिला अस्पताल अल्मोड़ा, बेस अस्पताल अल्मोड़ा, चीफ फार्मासिस्ट के रुप में सीएमएसडी पिथौरागढ़, फिर बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में सेवाएं दीं और एक अक्टूबर 2022 को उन्होंने प्रभारी अधिकारी, सीएमएसडी अल्मोड़ा का पद संभाला। जहां से वह अब सेवानिवृत्त हुए हैं।

Advertisement

इधर सेवानिवृत्ति पर महेश चंद्र अधिकारी को स्टाफ द्वारा सीएमओ कार्यालय में विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी कुशल कार्यशैली व मृदुल व्यवहार की प्रशंसा की और प्रेरणा लेने की बात कही। सभी उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए प्रतीक चिह्न देकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी महेश चंद्र अधिकारी ने अपने अनुभव साझा किए और सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसीएमओ डा. पुरोहित, सीएमएसडी के डा. कमलेश जोशी, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी डीएस देवली, चीफ फार्मासिस्ट आरएस भोज, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, गोपाल दत्त जोशी आदि स्टाफ के कई लोग शामिल रहे।

Advertisement

Related News