जनमानस को भयमुक्ति का संदेश, अराजकों को सख्ती का संकेत
✍️ अल्मोड़ा, लमगड़ा व द्वाराहाट में एसएसबी व पुलिस के जवानों का फ्लैग मार्च
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से आज अल्मोड़ा समेत द्वाराहाट व लमगड़ा थाना अंतर्गत पुलिस व एसएसबी जवानों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। इसके जरिये भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही उपद्रवी व अराजक तत्वों को उपद्रव व अराजकता फैलाने की स्थिति में कठोर वैधानिक कार्यवाही का संकेत दिया गया।
अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देऊपा के नेतृत्व में बेस अस्पताल क्षेत्र एवं धारानौला में फ्लैग मार्च हुआ जबकि थाना द्वाराहाट में पुलिस बल व एसएसबी जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। लमगड़ा थाना पुलिस ने लमगड़ा में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आम जनता/मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।