For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

मौसम विभाग का इन तीन जनपदों में कल भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट

04:33 PM Aug 09, 2024 IST | CNE DESK
मौसम विभाग का इन तीन जनपदों में कल भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
कल भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
Advertisement

सीएनई डेस्क, देहरादून। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार 10 अगस्त शनिवार को कई जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। तीन जनपदों के लिए बकायदा रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल शनिवार 10 अगस्त को जहां अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी, वहीं तीन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Advertisement

टिहरी, देहरादून, बागेश्वर में रेड अलर्ट

जिन ​तीन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उनमें देहरादून, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर शामिल हैं। बागेश्वर जनपद के कुछ हिस्सों में 10 व 11 अगस्त को भी भारी बारिश का अनुमान है।

भारी बर्षा का रेड अलर्ट
भारी बारिश का रेड अलर्ट

इन जनपदों में येलो अलर्ट

इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में येलो अलर्ट है। हालांकि कहा गया है कि इन जनपदों में भी कल शनिवार को कहीं—कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा भी हो सकती है।

Advertisement


×